रांगाटांड़ में युवक ने साड़ी के फंदे से लटकर दी जान
एक सप्ताह में आत्महत्या की दूसरी घटना से क्षेत्र में दहशत
पथरगामा थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ गांव में सोमवार सुबह एक 30 वर्षीय युवक उपेंद्र महतो का शव उसके घर में साड़ी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया. मृतक स्थानीय निवासी भागीरथ महतो का पुत्र था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पथरगामा थाना के पुलिस पदाधिकारी भारत यादव एवं ज्योति तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया गया. परिजनों के अनुसार, उपेंद्र रविवार को पीपरा हाट गया था और देर शाम घर लौटकर अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ सो गया। सोमवार सुबह जब वह नहीं उठा, तो पत्नी ने खिड़की से झांककर देखा. कमरे के अंदर उपेंद्र का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला. उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार उपेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शामपुर रंगमटिया गांव की किरण देवी से हुई थी. घटना के बाद से पत्नी और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर थाना क्षेत्र में फंदे से लटककर मौत की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व घाट बलिया डांड़ के पास 55 वर्षीय दयानंद मेहरा का शव बरगद पेड़ से लटका मिला था. वे रानीपुर पंचायत के लोगांय गांव के निवासी थे और दुर्गा नवमी के दिन से लापता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
