बारकोप मोड़ पर बाइक दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल
राहगीरों की मदद से पहुंचाया गया पथरगामा सीएचसी, गोड्डा सदर अस्पताल रेफर
पथरगामा थाना क्षेत्र के बारकोप मोड़ के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेशलिट्टी पंचायत अंतर्गत गंधर्वपुर गांव निवासी बोकु चौधरी बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे बारकोप मोड़ के पास पहुंचे, अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी, जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल युवक की मदद की और उन्हें उठाकर पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. सीएचसी में तैनात चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बारकोप मोड़ पर सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
