सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुरक्षा प्रबंधों के साथ होगी काली पूजा

ठाकुरगंगटी के भेलाटीकर में काली पूजा की तैयारियां शुरू

By SANJEET KUMAR | October 6, 2025 11:01 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड के भेलाटीकर गांव में काली पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं. बुधवाचक पंचायत के तहत करीब सौ वर्ष पुरानी इस पूजा में इस बार भी पंडित हरिहर ठाकुर के द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी. नवनिर्मित काली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाने के लिए कोलकाता से बड़े पैमाने पर फूल मंगवाये जा रहे हैं. रविवार को आयोजित ग्रामीण बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष एतवारी मोहली, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, सचिव दिलीप मड़ैया और कोषाध्यक्ष संजय शर्मा को पुनः जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में मंदिर के सामने भव्य पंडाल निर्माण और मेला आयोजन के व्यापक प्रबंध किये जाने का निर्णय लिया गया. 21 अक्टूबर को मैया की पूजा, 22 अक्टूबर को गोबंधी पूजा और 23 अक्टूबर को दिन में मेला तथा रात में बंगाल के रामपुरहाट से आये कलाकारों द्वारा भक्ति संगीत जागरण होगा. पूजा स्थल पर लाइटिंग, सीसीटीवी निगरानी एवं पुलिस सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया जाएगा, ताकि मेले का शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित हो सके. कमेटी सदस्य चंदन कुमार ठाकुर, कुंदन ठाकुर सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है