प्रतिमा निर्माण से लेकर पंडाल और मेले तक की तैयारी अंतिम चरण में

खानिचक गांव में काली पूजा की तैयारी जोरों पर, श्रद्धा और उत्सव का दिखेगा संगम

By SANJEET KUMAR | October 15, 2025 11:35 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के खरखोदिया पंचायत अंतर्गत खानिचक गांव में काली पूजा को लेकर तैयारियां पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ चल रही हैं. गांव के विद्यालय परिसर के समीप स्थित मंदिर में मां काली की भव्य प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि यह पूजा पूर्वजों के समय से चली आ रही परंपरा है, जिसमें हर वर्ष मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूर्ण विधि-विधान से पूजा की जाती है. पूजा के साथ-साथ यहां दो दिवसीय भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां काली के दरबार में मत्था टेकने आते हैं. पूरे गांव में इन दिनों भक्ति और उत्सव का माहौल व्याप्त है. सड़क के किनारे छोटी-छोटी दुकानों की सजी कतारें मेले की रौनक को बढ़ा रही हैं. पूजा कमेटी के अध्यक्ष रणविजय राम और चमकलाल राम ने बताया कि बंगाल से आए मूर्तिकारों द्वारा मां काली की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं भव्य पंडाल का निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गयी हैं. पूजा समिति द्वारा दुकानदारों को लाइट की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. आयोजन की सफलता को लेकर समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर रणनीति भी तैयार की गयी है. प्रतिमा स्थापना के बाद दो दिवसीय मेला और रात्रि में नाट्य कला का आयोजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन और सांस्कृतिक अनुभव दोनों का अवसर देगा. इस दौरान सुरेश साह, नितेश कुमार, हीरालाल साह, जयकुमार राम सहित कई ग्रामीण आयोजन की तैयारियों में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है