पर्यावरण की सुरक्षा करना सभी की जिम्मेवारी : एएन नायक

पर्यावरण को संतुलन बनाने के लिए लगाते हैं पौधे

By SANJEET KUMAR | June 3, 2025 11:41 PM

राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय में पर्यावरण जागरूकता सप्ताह समारोह मनाया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने परियोजना के पदाधिकारी एवं कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना सभी की जिम्मेवारी है. प्रत्येक व्यक्ति पौधा अवश्य लगायें एवं उसकी सुरक्षा करें. कोयला खनन कंपनी देश को रौशन करने के लिए पर्यावरण से छेड़छाड़ करती है, लेकिन पर्यावरण को संतुलन बनाने के लिए हजारों पौधे लगाये जाते हैं. उन्होंने कहा कि पौधा मनुष्य का जीवनदाता होता है. इसकी सुरक्षा करना सभी का जिम्मेदारी है. समारोह के दौरान परियोजना कर्मी के बीच पौधा वितरण किया गया. मौके पर एरिया फाइनेंस मैनेजर संजय अंबष्ट, शादाब अंजुम, राकेश कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है