आपसी शांति और सौहार्द के साथ मनायें बकरीद

जिलेभर के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित

By SANJEET KUMAR | June 4, 2025 11:58 PM

जिलेभर के विभिन्न थानों में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें दोनों समुदाय के धर्मावलंबियों को सात जून को आपसी शांति व सौहार्द के साथ बकरीद मनाये जाने की अपील की गयी. जिला मुख्यालय में मुफस्सिल सहित पोड़ैयाहाट, मेहरमा व हनवारा में बैठक आयोजित की गयी थी. मुफस्सिल थाना में इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में प्रमुख कुंती देवी, बीडीओ दयानंद जायसवाल सहित जिलाध्यक्ष दिनेश यादव व अन्य शामिल थे.

अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन का करें सहयोग

हनवारा थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महागामा इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो एवं हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने की. इसमें पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए. महागामा इंस्पेक्टर ने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि बकरीद को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें. उन्होंने सभी से अपील किया कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन को सहयोग करें. मौके पर साइन आलम, रफीक आलम, केसरी यादव, अनवर पंचायत के पूर्व मुखिया मंजूर आलम, रामकोल पंचायत के मुखिया मंजर आलम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है