बकरीद में आपसी सौहार्द बनाये रखें : बीडीओ
बसंतराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन
आगामी सात जून को पूरे देश में ईद उल अजहा बकरीद त्योहार मनायी जाएगी. इसको लेकर मंगलवार को बसंतराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने दोनों धर्मावलंबियों से बकरीद पर्व को लेकर सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की विशेष अपील की. कहा कि बकरीद में नमाज के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाती है. इस दौरान किसी भी प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं देनी है, जिससे बेवजह विवाद हो. दोनों धर्म के लोगों को पारंपरिक और शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद त्योहार मनाये जाने की अपील की गयी. कहा कि पुलिस बल को बकरीद के दिन नमाज के दौरान ईदगाह एवं मस्जिद के आसपास तैनात किया जाएगा. पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी. थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस की निगरानी रहेगी. किसी को गलत करने नहीं दिया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भ्रामक या आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट नहीं करना है. किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी यथाशीघ्र पुलिस को दें। बैठक में पुलिस निरीक्षक विष्णु देव चौधरी, मुखिया आलमगीर आलम, मुखिया शाहबाज आलम, सगरुद्दीन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम, वरूण यादव, कैलाश पंडित, प्रमोद यादव,आदिल फारुकी, मोहम्मद हाशिम अली सहित जनप्रतिनिधि गण के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
