राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मना शताब्दी वर्ष समारोह
महागामा में पथ संचलन व शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर महागामा में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भगवा ध्वज के साथ महागामा बाजार का भ्रमण किया, जिससे नगर का माहौल राष्ट्रभक्ति और संगठन भाव से ओतप्रोत हो गया. कार्यक्रम में विभाग प्रचारक बिगेंद्र कुमार ने अपने बौद्धिक सत्र में संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज का समाज विघटन, सांप्रदायिकता, छुआछूत, पर्यावरण संकट और नशाखोरी जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है. संघ ने पंच परिवर्तन के माध्यम से शिक्षा, सामाजिक समरसता, जातिवाद, गरीबी उन्मूलन और अपनेपन की भावना को केंद्र में रखकर समाज के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध कार्य प्रारंभ किये हैं.
शस्त्र और शास्त्र दोनों की आवश्यकता : ऋतिक
कार्यक्रम में खंड कार्यवाह ऋतिक कुमार ने कहा कि मनुष्यता और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों की आवश्यकता है. संघ हर वर्ष अपनी स्थापना दिवस पर शस्त्र पूजन कर इस गौरवशाली परंपरा की याद दिलाता है, जिससे हिंदू समाज को संगठित व सशक्त बनाया जा सके. पथ संचलन में विभाग शारीरिक प्रमुख ऋषभ, राजेश उपाध्याय, निरंजन सिंह, संजीव मिश्रा, पप्पू ठाकुर, मुरारी चौबे, मुन्ना झा, अमरनाथ साह सहित सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए. इस आयोजन ने महागामा क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता, संघर्षशीलता और सामाजिक समरसता का संदेश प्रसारित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
