खुले नाले में फंसी गाय, बचाने की कोशिश के बाद मौत

खुले गड्ढे और नालों से दुर्घटना की आशंका बढ़ी

By SANJEET KUMAR | September 29, 2025 11:29 PM

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के एनएच-133 के समीप आईटीआई कॉलेज के पास सड़क के बीच बने खुले नाले में एक गाय फंस गयी. गाय को बचाने के लिए कई घंटों तक प्रयास किये गये, लेकिन वह और गहरे फंसती चली गयी. लंबी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला गया, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर पशुपालक दिनेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने मृत गाय को देखा. पोड़ैयाहाट क्षेत्र में खुले नाले और सड़क किनारे बने गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ये खुले गड्ढे न केवल जानवरों के लिए बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी खतरा बने हुए हैं. स्थानीय प्रशासन से इन खतरनाक जगहों को ठीक कराने की मांग उठ रही है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है