आपराधिक तत्वों पर नकेल कसना पुलिस की रहेगी प्राथमिकता : एसपी
नये एसपी मुकेश ने निवर्तमान एसपी से ग्रहण किया पदभार
नये पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है. नये एसपी श्री कुमार ने निवर्तमान एसपी अनिमेष नथानी से यह पदभार ग्रहण किया. देर शाम नये एसपी श्री कुमार पांडुबथान स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां निवर्तमान एसपी श्री नथानी ने बुके सौंपकर स्वागत किया. इस दौरान जिले के कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे और नये एसपी का स्वागत किया. इस दौरान एसपी श्री कुमार ने बताया कि जिले में आपराधिक तत्वों पर नकेल कसना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी. कहा कि विधि व्यवस्था को बनाने की चुनाैती होगी. बताया कि आम लोगों से पुलिस का संबंध बेहतर हो, इस दिशा में पुलिस का प्रयास रहेगा. थानेदार को इस दिशा में व्यवहार करने को कहा जाएगा. बताया कि वे पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के लोगों को बेहतर पुलिसिंग देंगे और थाना की पुलिस भी आम लोगो से बढ़िया व्यवहार करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
