आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर
ठाकुरगंगटी में सेविकाओं की मासिक बैठक संपन्न
ठाकुरगंगटी प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका प्रमिला कुमारी ने की. बैठक में उपस्थित सभी सेविकाओं से बारी-बारी से मासिक रिपोर्ट ली गयी और केंद्र संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. प्रमिला कुमारी ने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि केंद्रों को प्रतिदिन निर्धारित समय अनुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक अनिवार्य रूप से खोला जाये तथा सेविकाएं नियमित रूप से उपस्थित रहें. उन्होंने विशेष रूप से बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया. क्षेत्र में कुल 146 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें जहां-जहां कोई कमी है, उसकी रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, ताकि समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सके. सेविकाओं को गृह भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार करने और पोषाहार वितरण को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये गये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई समस्या आती है, तो उसकी जानकारी तुरंत दी जाये, अन्यथा निरीक्षण के दौरान वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाएगा. बैठक में सेविका अनीता देवी, नीलम देवी, कविता देवी, शीला कुमारी, कल्पना कुमारी, उषा देवी सहित अन्य सेविकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
