हनवारा मुख्य बाजार में घंटों तक लगा रहा जाम

थानीय लोगों ने की प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग

By SANJEET KUMAR | June 3, 2025 11:39 PM

महागामा प्रखंड के हनवारा मुख्य बजार चौक पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिससे आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. वहीं हनवारा प्रशासन कहीं नजर नहीं आया. स्थानीय लोगों के अनुसार चौक पर जाम लगना अब आम बात हो गयी है. ऑटो चालकों की मनमानी और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण अक्सर चौक पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है. खासतौर पर हनवारा बजार चौक से हनवारा मोड़ पर टोटो और ठेले लगने से सड़क काफी संकीर्ण हो जाता है, जिससे वाहनों की आवाजाही में कठिनाई होती है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार बड़े अधिकारी भी इस जाम में फंस चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. चौक से होकर बड़ी-बड़ी गाड़ियां गुजरती है, जिससे जाम की स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. गौरतलब है कि इन दिनों हनवारा में सप्ताह में शुक्रवार मंगलवार एवं शनिवार तीन दिन हाट लगता है. मंगलवार को हटिया लगा हुआ था. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है ताकि आम जनजीवन प्रभावित न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है