कार्तिक मास में चार दिनों से जारी है श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन

शिवपुर मुहल्ला से निकाली गयी कलश शोभायात्रा, चंदन शरण जी महाराज ने किया उद्घाटन

By SANJEET KUMAR | October 8, 2025 10:43 PM

गोड्डा जिला मुख्यालय के शिवपुर मुहल्ला स्थित बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम में कार्तिक मास के अवसर पर लगातार चौथा वर्ष श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 8 से 14 अक्टूबर तक किया जा रहा है. इस अवसर को लेकर बुधवार को शिवपुर मुहल्ला स्थित शिवगंगा तालाब से पारंपरिक विधि-विधान के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश में जल भरकर शोभायात्रा शहर भ्रमण करते हुए हाट परिसर स्थित चैती दुर्गा मंदिर में दर्शन के बाद वापस बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम पहुंची. इस दौरान भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा. बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने इस शोभायात्रा में भाग लिया. कार्यक्रम के यजमान सुधांशु शेखर ठाकुर एवं धर्मपत्नी वंदना देवी ने बताया कि कथा का समय दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक रहेगा. कथावाचक के रूप में बाल व्यास चंदन शरण जी महाराज विराजमान हैं, जिनका शिक्षा स्थल श्री धाम वृंदावन है. मुख्य पंडा घनश्याम ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभायी. आयोजनकर्ता ने बताया कि शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उत्साहपूर्वक इस आयोजन में भाग लेंगे. श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन बाल व्यास चंदन शरण जी महाराज ने भागवत के प्रथम श्लोक का पाठ किया और कहा कि भागवत को समझना भगवान को समझने के समान है. उन्होंने कहा कि यह कथा पापियों को भी पाप मुक्त करने वाली अमर कथा है. इस प्रकार यह ज्ञान यज्ञ सभी श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक लाभकारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है