उच्च विद्यालय पिरोजपुर में संयोजिका हटाने को लेकर विवाद
प्रधानाध्यापक पर मध्याह्न भोजन घोटाले और दबावपूर्वक हस्ताक्षर लेने का आरोप
मेहरमा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिरोजपुर में संयोजिका को हटाने के लिए गये प्रस्ताव के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित आवेदन सौंपकर प्रभारी प्रधानाध्यापक पीयूष कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत प्राप्त चावल की कालाबाजारी कर उसका लाभ आपस में बांटा जाता है. इसके अलावा, संयोजिका को हटाने के उद्देश्य से स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को एक-एक कर बुलाया गया और दबाव बनाकर हस्ताक्षर करवाये गये. मुखिया अनंतलाल यादव, विद्यालय समिति अध्यक्ष सोनी देवी, प्रकाश साह, अजय कुमार साह, कैलाश साह, विजय साह, बासुदेव दास, कर्ण पासवान, शंकर प्रसाद साह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक साजिश प्रतीत होता है, जिसके तहत संयोजिका को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बीडीओ से शिक्षक के कार्यकलापों की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
