न्यू जूनियर एसपी बरहगढ़ी बरहेट ने बीडीसी चित्रकोठी को हराकर जीता खिताब

राजमहल कोल परियोजना में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

By SANJEET KUMAR | October 8, 2025 10:46 PM

राजमहल कोल परियोजना के पुनर्वास स्थल बड़ा सिमड़ा के फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में न्यू जूनियर एसपी बरहगढ़ी बरहेट की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में बीडीसी चित्रकोठी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. विजेता टीम को पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम और परियोजना महाप्रबंधक सतीश मुरारी ने 1 लाख 20 हजार रुपये एवं कप देकर सम्मानित किया. उपविजेता टीम चित्रकोठी को परियोजना के पदाधिकारी चरणजीत सिंह, मनोज इमानुएल टुडू और प्रणव कुमार ने 1 लाख रुपए एवं कप प्रदान किये. तीसरे स्थान पर रही एफसी केंदुआ टीम को भाजपा नेत्री अनिता सोरेन ने 20 हजार रुपए दिये, जबकि चौथे स्थान पर रही रामगढ़ दुमका टीम को एसआई श्यामलाल हसदा ने 20 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच सतीश मुर्मू और मैन ऑफ द सीरीज बाबूराम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. अतिथियों ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर यह प्रतियोगिता एफसी क्लब के सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है. इस 41वीं झारखंड खेल महोत्सव में 16 टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. हार-जीत खेल का हिस्सा है और हारने वाली टीमों को निराश नहीं होना चाहिए, संघर्ष जारी रख सफलता अवश्य मिलेगी. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष प्रमोद हेंब्रम, सचिव सुनीलाल हेंब्रम, कोषाध्यक्ष महेंद्र हेंब्रम, फोबियान्यूस मरांडी, सीताराम महतो, नितलाल सोरेन, अभिजीत हांसदा, वीरेंद्र बास्की, परमेश्वर बास्की, रवि मरांडी, सोनाराम हेंब्रम एवं बसु मरांडी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है