कैथिया गांव में ग्रामीणों ने दिखायी एकजुटता, सड़क की सफाई कर पेश की मिसाल

तीन दशकों से बहते गंदे पानी और कीचड़ से परेशान थे लोग, प्रशासन से नहीं मिला सहयोग

By SANJEET KUMAR | October 7, 2025 11:41 PM

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के कैथिया गांव में वर्षों पुरानी समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने अब खुद कमान संभाल ली है. गांव की मुख्य सड़क पर लगातार बहते गंदे पानी और जमा कीचड़ से परेशान लोगों ने सोमवार को सामूहिक रूप से सफाई अभियान चलाया. जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क की सफाई कर ग्रामीणों ने मिसाल पेश की. ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पिछले करीब 30 वर्षों से बनी हुई है. गांव में नाला नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे सड़क पर बहता है. नतीजतन सड़क पर कीचड़ और बदबू का आलम बना रहता है. बरसात में स्थिति और भी बदतर हो जाती है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि गांव की यह समस्या कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के समक्ष रखी गयी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. अंततः ग्रामीणों ने बैठक कर स्वयं सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया और जेसीबी मंगाकर कीचड़ हटवाया. इस अभियान में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी और एकजुटता ने यह दिखा दिया कि यदि जनता ठान ले, तो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान संभव है. अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन स्थायी समाधान के लिए नाला निर्माण जैसे कदम उठाएगा.सड़क पर कीचड़ जमा रहने के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. बरसात हो या गर्मी, हर मौसम में यही स्थिति है. अब हमने खुद ही जिम्मेदारी उठाकर सड़क की सफाई शुरू की है.

– मो. मिनहाज, ग्रामीण

आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. अब गांव के युवाओं ने ठान लिया है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं मिलेगा, तब तक अपनी मेहनत से ही रास्ता साफ करते रहेंगे.

– गुंजन कुमार, ग्रामीण

हम श्रम मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय यादव से निवेदन करते हैं कि इस जटिल समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र नाला निर्माण का आदेश दें, जिससे ग्रामीणों को स्थायी राहत मिल सके.

-मो. जावेद, ग्रामीणB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है