पोड़ैयाहाट में एसडीओ ने लिया फाइलेरिया अभियान का जायजा
कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घंटे स्टाफ की तैनाती
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख उर्सुला मरांडी ने फीता काटकर किया. उन्होंने लोगों से दवा खाकर दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की. इस दौरान सिविल एसडीओ बैजनाथ उरांव ने फाइलेरिया बूथों का निरीक्षण कर अभियान की तैयारियों का जायजा लिया. बीपीएम अभिषेक कुमार ने जानकारी दी कि प्रखंड में कुल 283 बूथ स्थापित किये गये हैं, जहां 566 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर (डीए) तथा 30 सुपरवाइजर को दवा वितरण व निगरानी कार्य में लगाया गया है. 11 अगस्त से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर दवा वितरण किया जाएगा. किसी भी प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घंटे स्टाफ की तैनाती की गयी है. सहिया दीदी, सेविका, सहायिका, पोषण सखी और शिक्षित ग्रामीणों के सहयोग से यह कार्य पूरे प्रखंड में संचालित किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार, मलेरिया निरीक्षक अनिल कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
