धान की फसल को लेकर किसान चिंतित, बारिश से मिली थोड़ी राहत
कीट लगने से फसल बर्बाद, खेतों में हाहाकार का माहौल
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में धान की फसल की खराब स्थिति को लेकर किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. लंबे समय तक बारिश न होने और तेज धूप के कारण खेतों की मिट्टी फटने लगी थी, वहीं कई खेतों में कीटों ने धान के पौधों को बर्बाद कर दिया है. इससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. किसान निकेश कुमार भगत, पंकज कुमार, ब्रह्मदेव मंडल, जयकांत मिश्र, सुभाष मंडल ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन कई धान के पौधे पहले ही कीटों के कारण पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं. खेतों में अब बाली निकलने के कगार पर है, लेकिन खराब मौसम और कीटों के चलते फसल के लिए जोखिम बना हुआ है. किसान अब भी मौसम में अनिश्चितता को लेकर तनाव में हैं. कृषि पदाधिकारी आनंद रंजन झा से इस संबंध में जानकारी लेने के प्रयास किये गये, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. किसान इस परिस्थिति में जल्द समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं ताकि फसल बचाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
