विद्यालय और गांव में सफाई कर स्वच्छता के महत्व से किया गया जागरूक
महागामा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन
महागामा प्रखंड क्षेत्र के महादेव बथान गांव तथा स्थानीय विद्यालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जलसहिया ने किया, जिन्होंने ग्रामीणों को साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराया. स्वच्छता अभियान की शुरुआत विद्यालय परिसर की सफाई से हुई, जिसके बाद गांव की गलियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष रूप से साफ-सफाई की गयी. जलसहिया रिंकू देवी, रीता उरांव और सोनी देवी ने मिलकर ग्रामीणों को बताया कि स्वच्छता न केवल जीवन को स्वस्थ बनाती है, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करती है. उन्होंने कहा कि खुले में गंदगी फैलाने से अनेक रोग फैलते हैं, इसलिए हमें अपने घर, आंगन और आसपास के स्थानों को स्वच्छ रखना चाहिए. इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक मोहम्मद शाहनवाज ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं से आग्रह किया कि वे घर से लेकर स्कूल और पूरे गांव में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और दूसरों को भी प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
