जमुआ गांव की कच्ची सड़क पर आवाजाही में परेशानी

साइकिल एवं बाइक सवार सड़क से नीचे जा गिरते हैं खेत मे

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 11:31 PM

झारखंड राज्य अलग होने के इतने वर्ष बाद भी जमुआ गांव के सड़क की तस्वीर नहीं बदल सकी. मालूम हो कि प्रखंड के पीपरा पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव तक जाने वाली मुख्य कच्ची सड़क का पक्कीकरण नहीं हो सका. वर्तमान समय में गांव तक पहुंचने वाली कच्ची सड़क पर बड़ा-छोटा गड्ढा आवाजाही करने वालों को दुर्घटना का न्योता देता नजर आ रहा है. बारिश के मौसम में सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं रह जाता है. गांव के लोग सड़क को छोड़कर खेत बहियार के रास्ते अपने घरों तक पहुंचा करते हैं. बताया जाता है कि कच्ची सड़क की चौड़ाई कम रहने व सड़क की बदहाल स्थिति के कारण अक्सर साइकिल एवं बाइक सवार सड़क से नीचे खेत में जा गिरते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य संपर्क पथ पर आवाजाही में सबसे अधिक परेशानी रात के वक्त होती है. सड़क समस्या पर उमेश महतो, धनंजय महतो, मुनिलाल महतो, लक्ष्मण कुमार, रामदेव साह, राजेंद्र प्रसाद महतो, उमेश महतो, सुधीर महतो ,रूपक महतो, आदि ने बताया कि जमुआ गांव में उपर टोला व नीचा टोला मिलाकर लगभग 100 घर हैं लेकिन इतनी बड़ी आबादी वाले गांव तक पहुंचने वाला मुख्य संपर्क पथ को आजतक पक्की नहीं बनाया जा सका हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि 14 वें वित्त की राशि से योजना संख्या 3/17- 18 के तहत जमुआ गांव के अंदर 2 लाख 49,500 के प्राक्कलित राशि से कुछ दूर तक पक्की सड़क बनी है लेकिन रांगाटांड़ मुख्य मार्ग से गांव तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क आज भी कच्ची ही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की चौड़ाई भी कम है. ऐसे में आमने सामने यदि चार पहिया वाहन आ जाय तो साइड देना भी एक बड़ी समस्या है. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व प्रशासन से अविलंब गांव के सड़क का पक्कीकरण कराये जाने की मांग की है, ताकि आवाजाही में सहूलियत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है