ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता व संतुलित आहार के लिए किया प्रेरित

महागामा के बागजोरी व बालाचीनी में पोषण पखवाड़ा पर जागरूकता कार्यक्रम

By SANJEET KUMAR | October 6, 2025 10:56 PM

महागामा प्रखंड के जियाजोरी क्लस्टर के बागजोरी और बालाचीनी गांव में जियाजोरी आजीविका सखी मंडल की दीदियों ने पोषण पखवाड़ा के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और संतुलित आहार के महत्व के प्रति जागरूक करना था. सामुदायिक समन्वयक संजीव कुमार और श्रवण कुमार ने बताया कि तिरंगा भोजन में हरे, सफेद और नारंगी रंग के पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने पर जोर दिया गया, जिससे शरीर को आवश्यक प्रोटीन, विटामिन और मिनरल मिल सकें. विशेष रूप से गर्भवती और धात्री महिलाओं को संतुलित आहार, समय पर भोजन और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गयी. कार्यक्रम में कुपोषण को खत्म कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर बल दिया गया. साथ ही भोजन से पूर्व हाथ धोने के महत्त्व पर भी जोर दिया गया, ताकि संक्रमण और बीमारियों से बचाव हो सके. इस अवसर पर सखी मंडल की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ निर्मला कुमारी, ललिता कुमारी, सेतु दीदी, तेरेसा सोरेन समेत अन्य दीदियों ने स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज के निर्माण का संकल्प लिया और पोषण जागरूकता फैलाने का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है