काली पूजा मेले को लेकर पथरगामा में विवाद, सड़क जाम से तीन घंटे बाधित रहा यातायात

अनुमति नहीं मिलने से आक्रोशित समिति ने प्रतिमा रखकर किया प्रदर्शन

By SANJEET KUMAR | October 16, 2025 11:27 PM

पथरगामा में काली पूजा के अवसर पर मेला आयोजन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे काली पूजा समिति घाट, पथरगामा के सदस्यों ने प्रशासनिक रोक के विरोध में अधूरी काली प्रतिमा को गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया और धरने पर बैठ गये. बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पशु चिकित्सालय मैदान में मेला लगाने की तैयारी की गयी थी. समिति द्वारा मैदान की जेसीबी से सफाई करायी गयी थी और पास के गड्ढे को भी मिट्टी भरकर समतल किया गया था. लेकिन प्रशासन ने बिना अनुमति के मेला आयोजन पर रोक लगा दी. सूचना मिलते ही बीडीओ सह सीओ नितेश कुमार गौतम व थाना प्रभारी मनोहर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रभारी सीओ ने समिति को समझाते हुए कहा कि मेला आयोजन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा से लिखित अनुमति आवश्यक है. वरीय पदाधिकारी से आदेश मिलते ही आयोजन की अनुमति पर निर्णय लिया जाएगा. सीओ के आश्वासन के बाद समिति ने सड़क से प्रतिमा हटाकर जाम समाप्त किया. इस बीच लगभग तीन घंटे तक मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है