सेवानिवृत कर्मठ ड्रेसर दशरथ रवानी को दी गयी विदाई

एटक यूनियन व सहकर्मियों ने अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर किया सम्मानित

By SANJEET KUMAR | October 5, 2025 11:30 PM

राजमहल कोल परियोजना के अंतर्गत ललमटिया डिस्पेंसरी में कार्यरत ड्रेसर दशरथ रवानी के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एटक यूनियन के सचिव राम जी साह समेत डिस्पेंसरी के अन्य सहकर्मियों ने उन्हें अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. यूनियन सचिव राम जी साह ने इस अवसर पर कहा कि दशरथ रवानी हमेशा अपने कार्य के प्रति सजग और निष्ठावान रहे. उन्होंने ललमटिया डिस्पेंसरी में लंबे समय तक ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवाएं दीं, जिससे न केवल परियोजना के कर्मी बल्कि आसपास के ग्रामीण भी लाभान्वित हुए. उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्ति प्रत्येक कर्मचारी के जीवन का एक चरण है, लेकिन जो कर्मचारी अपने व्यवहार व कार्यशैली से सबका दिल जीतते हैं, उनकी यादें कार्यस्थल पर हमेशा जीवित रहती हैं. उन्होंने दशरथ रवानी के स्वस्थ व सुखद पारिवारिक जीवन की कामना की. मौके पर धर्मपत्नी सलामी देवी, सुनीता टुडू, इंदु कुमारी, सुशीला मुर्मू, बेटी हसदा, गुलाबी मुर्मू, शैलेंद्र ब्रह्म, प्रभा देवी, रंजीत किस्कू, प्रेमशिला मुर्मू, सनोती मुर्मू सहित कई लोग उपस्थित थे। समारोह का माहौल भावुकता और सम्मान से भरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है