प्रभावित तलवारिया गांव में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त

रेलवे लाइन प्रभावित ग्रामीणों की मांग पर त्रिपक्षीय वार्ता के बाद प्रबंधन ने दी सकारात्मक पहल का आश्वासन

By SANJEET KUMAR | October 4, 2025 11:25 PM

फरक्का एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन से प्रभावित तलवारिया गांव के ग्रामीण अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर रेलवे लाइन के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर फरक्का एनटीपीसी के एजीएम शांतनु दास, डिप्टी मैनेजर विनीत कुमार एवं जहीरूद्दीन धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों और संथाल परगना औद्योगिक मजदूर संघ के सचिव राम जी साह एवं सहायक सचिव सोनाराम मड़ैया के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की. वार्ता में ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि यह आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय का गांव है, जिसकी कीमती जमीन एनटीपीसी रेलवे लाइन निर्माण के लिए अधिग्रहित की गयी थी. साथ ही गांव का तालाब भी अधिग्रहित हो चुका है. ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क, तालाब, पीने के पानी की आपूर्ति एवं जबरा पहाड़िया प्रतिमा के पास छतदार चबूतरे का निर्माण कराने की मांग की. एनटीपीसी प्रबंधन ने छतदार चबूतरा एवं तालाब निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया. पीसीसी सड़क व पेयजल के लिए बोरिंग की व्यवस्था उच्चाधिकारियों के समक्ष रखी जाएगी और स्वीकृति मिलने पर कार्य किया जाएगा. संघ के नेता ने कहा कि ग्रामीणों का यह आंदोलन मजदूर संघ के बैनर तले हुआ और मूलभूत सुविधाएं मिलना जरूरी है. उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन की सकारात्मक पहल की सराहना की. मौके पर ग्राम प्रधान सुमित्रा पहाड़िन, वीरेंद्र पहाड़िया और इतवारी पहाड़िया भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है