छत गिरने से मलबे में दबकर मजदूर की मौत

मेहरमा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में हुआ दर्दनाक हादसा

By SANJEET KUMAR | September 29, 2025 11:20 PM

मेहरमा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में छत तोड़ने के दौरान मकान की छत गिरने से मजदूर जितेंद्र पासवान (30) की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एएसआई सहदेव प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों से पूछताछ की. मृतक की पत्नी खुशबू देवी ने बताया कि उनका पति गांव के ही सिकेन्द्र पासवान के घर मजदूरी करने गया था. सिकेन्द्र पासवान के जर्जर इंदिरा आवास योजना के मकान को तोड़ते समय छत अचानक गिर गयी. छत के नीचे दबने से जितेंद्र पासवान मलबे में दब गया. घर वालों के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए और कड़ी मशक्कत के बाद उसे मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने परिजनों से लिखित में पुष्टि प्राप्त किया कि वे किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहते हैं. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा भेज दिया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है