साइबर ठगी, हैकिंग और फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता आवश्यक

हनवारा में साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए गोष्ठी का आयोजन , किया गया जागरूक

By SANJEET KUMAR | September 29, 2025 11:32 PM

प्रभात खबर की ओर से साइबर अपराध पर रोक लगाने को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु एक विशेष साइबर गोष्ठी आयोजित की गयी. यह कार्यक्रम हनवारा चौक स्थित शैक्षिक संस्थान एक्चीवमेंट अकादमी में छात्र-छात्राओं के बीच संपन्न हुआ, जिसमें साइबर अपराध से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गयीं. गोष्ठी की शुरुआत संस्थान के शाहनवाज आलम ने की, जिन्होंने साइबर अपराध और इससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैकिंग, बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी लिंक और फिशिंग जैसे साइबर अपराधों के खतरे से अवगत कराया. साथ ही कहा कि इन अपराधों से बचाव के लिए लोगों को पूरी जानकारी होनी चाहिए. शाहनवाज आलम ने जोर देकर कहा कि केवल जागरूकता से ही स्वयं तथा अन्य लोगों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखा जा सकता है. इस अवसर पर शिक्षकों और विशेषज्ञों ने भी छात्रों को आवश्यक सलाह एवं दिशा-निर्देश दिये. कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी साइबर सुरक्षा को लेकर अपने सवाल पूछे और जागरूकता बढ़ाने के महत्व को समझा.

जागरूकता ही साइबर सुरक्षा की पहली सीढ़ी : बीके चौधरी

साइबर विशेषज्ञ बीके चौधरी ने कहा कि जागृति ही साइबर ठगी से बचाव का मूल उपाय है. आज के समय में साइबर अपराध की जानकारी हर किसी के लिए आवश्यक हो गयी है. जब लोग सचेत होंगे तभी वे साइबर फ्रॉड से अपनी सुरक्षा कर सकेंगे. प्रभात खबर के इस अभियान ने युवाओं को यह समझने का अवसर दिया है कि साइबर ठगी से बचने के तरीके क्या हैं. किसी भी अनजान फोन कॉल या वीडियो कॉल को झट से उठाना जोखिमपूर्ण होता है, क्योंकि इसी प्रकार से कई लोग ठगी का शिकार बन जाते हैं.

स्मार्टफोन व इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग की शिक्षा जरूरी : मो. परवेज

शिक्षक मो. परवेज ने कहा कि बच्चों को स्मार्टफोन और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए आवश्यक सावधानियों की जानकारी देना अभिभावकों की जिम्मेदारी है. इसी से साइबर अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है. आये दिन लोग इस बात से अनजान रहते हैं और उनके खातों से पैसे गायब हो जाते हैं. गोड्डा जिले में भी साइबर फ्रॉड के मामले बढ़े हैं, लेकिन पुलिस की प्रतिबिंब ऐप से अपराधियों की गिरफ्तारी आसान हुई है. जागरूकता ही इस अपराध से बचने की सबसे बड़ी चाबी है. इसलिए लोग खुद सतर्क रहें.

अनजान लिंक और मैसेज से बचें, सुरक्षा अपनाएं : मो. शाहनवाज

मो. शाहनवाज ने कहा कि प्रभात खबर के जागरूकता अभियान से बच्चों को खास लाभ हुआ है. बच्चे अब अपने अभिभावकों को भी जरूरी जानकारी देने का काम करेंगे. साइबर ठगी के शिकार लोगों पर भावनात्मक दबाव डालकर बड़ी ठगी की जाती है, जिससे वे मानसिक रूप से टूट जाते हैं. एटीएम चालू कराने के बहाने और पैसे मांगने के मामलों में सतर्क रहना आवश्यक है. सावधानी, सतर्कता और सुरक्षा अपनाने से ही इस अपराध से बचा जा सकता है. अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है