बिहार चुनाव के मद्देनजर छापेमारी अभियान में जावा महुआ और देशी शराब नष्ट

थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर के नेतृत्व में बुद्धासन संथाली में की गयी छापेमारी

By SANJEET KUMAR | October 8, 2025 10:45 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को ध्यान में रखते हुए, मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के नेतृत्व में देशी शराब पर सख्त कार्रवाई की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड-बिहार सीमा के बुद्धासन संथाली क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ और लगभग 20 लीटर देशी शराब जब्त कर नष्ट कर दिया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार देशी व विदेशी शराब की तस्करी, अवैध हथियारों और आपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. मेहरमा थाना प्रभारी ने बिहार में आगामी चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान एएसआई सहदेव प्रसाद सहित महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मी भी मौजूद थे. इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने का संदेश मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है