जमीन विवाद को लेकर मारपीट, तीन आरोपी भेजे गये जेल

बोआरीजोर के डहुआ गांव में परिवार पर हमला और चोरी का आरोप, मामला दर्ज

By SANJEET KUMAR | October 8, 2025 10:40 PM

ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डहुआ गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में गांव के निवासी निपेन दास (55 वर्ष), धनंजय दास (58 वर्ष) और सजल दास (50 वर्ष) शामिल हैं. पीड़ित रोबिन चंद्र दास ने थाने में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि निपेन और धनंजय दोनों सगे भाई हैं तथा सजल उनका पड़ोसी है. तीनों मिलकर अक्सर मारपीट करते हैं और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं. आवेदन के अनुसार, हाल ही में तीनों ने रोबिन दास और उनके दो बेटों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया, साथ ही घर का सामान चोरी भी कर लिया. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि यह विवाद भाईयों के बीच जमीन को लेकर उत्पन्न हुआ था. मामले में पुलिस कांड संख्या 77/25 के तहत एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है