यौन शोषण से तंग आकर नाबालिग नक्सली ने किया सरेंडर

गोड्डा : गोड्डा में एक नाबालिग नक्सली इच्छा कुमारी (काल्पनिक नाम) ने बुधवार को सरेंडर कर दिया. भाकपा माओवादी से जुड़ी नाबालिग नक्सली ने सरेंडर करने के बाद जोनल कमांडर मिथिलेश उर्फ मोछु दा पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. उसने कहा कि जोनल कमांडर ने ही दस्ते में शामिल कराया था. दस्ते में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 8:38 AM

गोड्डा : गोड्डा में एक नाबालिग नक्सली इच्छा कुमारी (काल्पनिक नाम) ने बुधवार को सरेंडर कर दिया. भाकपा माओवादी से जुड़ी नाबालिग नक्सली ने सरेंडर करने के बाद जोनल कमांडर मिथिलेश उर्फ मोछु दा पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. उसने कहा कि जोनल कमांडर ने ही दस्ते में शामिल कराया था. दस्ते में आने के बाद आये दिन मोछु दा शारीरिक शोषण करता था.

इससे तंग आकर आत्मसमर्पण करने का मन बनाया. दूसरी ओर, सरेंडर करने वाली नक्सली को झारखंड सरकार के पुनर्वास पैकेज के तहत जिला प्रशासन की ओर से 50 हजार का ड्राफ्ट सौंपा गया. मौके पर मौजूद दुमका प्रक्षेत्र के डीआइजी अखिलेश कुमार झाडीआइजी ने बताया कि नाबालिग नक्सली को दो लाख 50 हजार की राशि पुनर्वास के तौर पर दी जायेगी.