आजसू की बैठक में संगठन मजबूती पर दिया जोर
सदर मुख्यालय स्थित नंद वाटिका भवन में आजसू पार्टी की ओर से अहम बैठक आयोजित की गयी
20 और 21 दिसंबर को राजरप्पा की कार्यशाला में भागीदारी का निर्णय संवाददाता, गोड्डा सदर मुख्यालय स्थित नंद वाटिका भवन में आजसू पार्टी की ओर से अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार महतो ने की. इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिन कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों और राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सचिन कुशवाहा ने कहा कि आजसू पार्टी के जिला संगठन को पूरी तरह मजबूत किया जायेगा. उन्होंने संगठन को शीघ्र ही धारदार और सक्रिय बनाने पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया. श्री कुशवाहा ने झारखंड सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को उनका हक देने में भी सक्षम नहीं हो पा रही है. मंईयां योजना, छात्रवृत्ति, वृद्धा पेंशन सहित हर वर्ष छह लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा अब तक अधूरा है. वहीं जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू पार्टी लगातार संगठन की मजबूती पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी का दायित्व है कि वे अपने स्तर से पार्टी को मजबूत बनाने में निरंतर योगदान दें. बैठक में जानकारी दी गयी कि 20 और 21 दिसंबर को राजरप्पा में आजसू पार्टी की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इसमें जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे. कार्यशाला में पार्टी के वरीय नेता संगठन की मजबूती को लेकर व्यापक चर्चा करेंगे. बैठक में जिला महासचिव दिलीप कुमार सिंह, जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद महतो, देवेंद्र महतो, जिला संगठन सचिव बजरंग महतो, केंद्रीय समिति सदस्य विमल कुमार विनोद, जयप्रकाश दास, प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर महतो, अक्षय कुमार यादव, अशोक महतो, अनिरुद्ध मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
