कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, चालक और सवार जख्मी अवस्था में फरार

हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. चालक और उस पर सवार जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2025 7:41 PM

बसंतराय– कोरियाना मुख्य सड़क पर शनिवार रात को हुई घटना प्रतिनिधि, बसंतराय बसंतराय– कोरियाना मुख्य सड़क पर शनिवार रात लगभग 8:30 बजे रुपनी गांव के पास ऐंचा नदी पुल के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. चालक और उस पर सवार जख्मी हो गये. हालांकि घटना के बाद चालक और सभी सवार दोनों मौके से कार छोड़ कर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार कार ( BR 01 BE 1148) बसंतराय से कोरियाना की ओर जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी. चालक पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने की आशंका है. अचानक नियंत्रण खोने से कार सड़क किनारे लगे बबूल के पेड़ से टकराकर कई बार पलट गयी. हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में मदद की. क्षतिग्रस्त वाहन से सभी घायलों को बाहर निकाला. लेकिन पुलिस के मुताबिक चालक और सवार दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में ही पुलिस के डर से गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर बसंतराय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. सब–इंस्पेक्टर दयाशंकर पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर जेसीबी की मदद से खींच कर थाने लाया गया है. वाहन मालिक और चालक के पहचान की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है