दर्जनों सोलर जल मीनार खराब, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग

प्रखंड के छोटा बोआरीजोर, मेघी मोहली टोला, बड़ा केरा, छोटा केरा, कुटनी, करम टोला, वर्गभीठा, आसानबन्ना, गोड़ीया आदि गांव में लगी सोलर जलमीनार खराब हो जाने के कारण सैकड़ों ग्रामीण पीने के पानी को लेकर परेशान हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2025 7:14 PM

ठंड में ही पेयजल संकट गहराया, गर्मी में समस्या हो जायेगी विकराल प्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड के छोटा बोआरीजोर, मेघी मोहली टोला, बड़ा केरा, छोटा केरा, कुटनी, करम टोला, वर्गभीठा, आसानबन्ना, गोड़ीया आदि गांव में लगी सोलर जलमीनार खराब हो जाने के कारण सैकड़ों ग्रामीण पीने के पानी को लेकर परेशान हो रही है. ग्रामीण दो से तीन किलोमीटर दूर से पानी लाकर प्यास बुझाने को विवश हैं. ग्रामीणों ने पेयजल विभाग को कई बार जल मीनार मरम्मत करने को लेकर आवेदन दिया है. पर विभाग की उदासीनता के कारण जलमीनार की मरम्मत नहीं की जा रही है. ग्रामीण परेशान है. ग्रामीण सुंदर मोहली, गहनू मोहली, संजय मोहली, परमेश्वर मोहली, विमल मोहली, दीपक मोहली, दिनेश मोहली, कोरंगा मैसा पहाड़िया, देवा पहाड़िया ,अजीत पहाड़िया ने कहा कि ठंड के मौसम में भी पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. गर्मी के मौसम में पानी का समस्या विकराल रूप ले लेती है. विभाग को जल्द से जल्द प्रखंड के सभी जलमीनारों की मरम्मत करनी चाहिए. भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव दीनबंधु मंडल ने बताया कि कई बार विभाग को दूरभाष एवं पत्र के माध्यम से जल मीनार को मरम्मत करने के लिए कहा गया है. विभागीय पदाधिकारी की लापरवाही से प्रखंड के दर्जनों गांव में पानी की समस्या बनी है. पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी साह ने बताया कि पानी मूलभूत सुविधा की श्रेणी में आता है. पानी की सुविधा सभी को मिलनी चाहिए. सरकार की उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा. यह दुर्भाग्य की बात है. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जितने भी जलमीनार खराब है, उसे जल्द दुरुस्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है