सहियाओं को मिली जल की जांच करने की तकनीकी जानकारी

प्रखंड कार्यालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जांच एवं गुणवत्ता को लेकर जलसहिया को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2025 7:17 PM

प्रतिनिधि, महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जांच एवं गुणवत्ता को लेकर जलसहिया को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान टेस्ट किट के माध्यम से जल जांच एवं जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण विषय पर जानकारी दी गयी. जल गुणवत्ता विषय के प्रशिक्षण में कार्यपालक अभियंता संजय कुमार शर्मा ने जलसहिया को बताया कि निरंतर जल जांच कर पोर्टल पर जल जांच परिणाम को अपलोड किया जायेगा. जल सहिया अपने-अपने गांव में हर माह 16 जल स्रोतों का एफटीके किट के माध्यम से जल जांच करेंगी. जल जांच करने के बाद जलसहिया अपने-अपने गांव का जल जांच प्रतिवेदन भी अपलोड करेंगी. प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाली जलसहिया इस सप्ताह में ऑनलाइन पोर्टल में प्रविष्टि अवश्य कर लें. जिला समन्वयक आइइसी शत्रुघ्न प्रसाद ने जल जीवन मिशन के तहत अन्य सभी अवयव पर प्रशिक्षण के क्रम में पानी समिति का खाता खोलने, झारजाल में माहवार निर्धारित कार्य की प्रविष्टि, योजनाओं का हैंडओवर, संचालन आदि की जानकारी दी गयी. इस दौरान प्रखंड समन्वयक शाहनवाज समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है