प्रकृति व जल की महत्ता के प्रति बच्चों को किया जागरूक
अमित कुमार ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था.
प्रतिनिधि, महागामा तिलकामांझी आइडियल स्कूल, भैसावरण के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक उद्देश्य से भ्रमण कराया गया. निदेशक श्यामलाल ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं का दल दुमका स्थित प्रसिद्ध मसानजोर डैम के लिए रवाना हुआ. अमित कुमार ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था. ताकि वे पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ प्राकृतिक, भौगोलिक व सामाजिक परिवेश को भी प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें. मसानजोर डैम पहुंचने पर शिक्षकों ने डैम के निर्माण, उसकी उपयोगिता, जल प्रबंधन प्रणाली, सिंचाई तथा आसपास के पर्यावरण पर इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. छात्रों ने ध्यानपूर्वक शिक्षकों की बातों को सुना और जिज्ञासावश कई प्रश्न भी पूछे. सरल व रोचक ढंग से उत्तर दिया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और जल की महत्ता के प्रति भी जागरूक किया गया. विद्यालय निदेशक श्यामलाल ठाकुर ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में सीखने की रुचि बढ़ती है. वे वास्तविक जीवन से जुड़ी जानकारियों को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षणिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा. भ्रमण में विद्यालय के रॉबिन चंद्र दास, मुबारक अंसारी, अमित कुमार, दीपशिखा कुमारी, मनीषा मरांडी, सोनाली दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
