अधिवक्ताओं ने की भवन बनाने की मांग, मंत्री को सौंपा पत्र

महागामा के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता भवन बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह को मांग-पत्र सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2025 7:45 PM

प्रतिनिधि, महागामा अनुमंडलवार एसोसिएशन महागामा के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता भवन बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह को मांग-पत्र सौंपा. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र राय, सचिव नारायण पासवान, अधिवक्ता परमानंद प्रसाद, सऊद अली, निलेंदु कुमार ने बताया कि अनुमंडल बनने के पांच साल बाद भी अधिवक्ता भवन का निर्माण नही हो पाने के कारण मोवक्किल के साथ बैठकर न्यायिक कार्य निबटाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अधिवक्ताओं ने बताया कि मंत्री श्रीमती पांडे ने 23 जून 2023 को सार्थक पहल भी की गयी है. इसके परिणाम स्वरूप प्रधान सचिव सह विधि परामर्शी द्वारा आवश्यक कार्रवाई भी की गयी थी. वहीं इस मामले को लेकर भवन प्रमंडल गोड्डा के कार्यपालक अभियंता ने भवन निर्माण से संबंधित स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन भी सहायक व केंद्रीय अभियंता द्वारा 5 जुलाई 2023 को मंगवाया गया था. लेकिन अधिवक्ता भवन बनाने को लेकर अब तक कोई ठोस काम नहीं हो पाया है. अधिवक्ताओं ने मंत्री श्रीमती पांडे से अनुमंडल परिसर में ही अधिवक्ता भवन बनाने की मांग की है. वहीं अधिवक्ताओं के मांग को लेकर मंत्री ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है