अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गोड्डा ने पाकुड़ को हराया

उद‍्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ बैद्यनाथ उरांव एवं विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार अग्रवाल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोड्डा ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2025 8:59 PM

प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा के गांधी मैदान में रविवार को जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के तत्वावधान में जेएससीए द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ बैद्यनाथ उरांव एवं विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार अग्रवाल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गोड्डा ने किया. उद्घाटन मैच गोड्डा बनाम पाकुड़ के बीच खेला गया. इसमें पहले बल्लबाजी करते हुए गोड्डा की टीम ने निर्धारित 33 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी पाकुड़ की टीम ने 23.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 113 रन पर सिमट गयी. मैच का मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार कासिफ अमर को जेएससीए के लाइजनिंग ऑफिसर के एन सिंह ने 5 हजार की नकद राशि के साथ ट्रॉफी देकर किया गया. इस मौके पर जेएससीए आब्जर्वर मिलन दत्ता, अंपायर राजेश्वर सिंह व आलोक रंजन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है