पिछड़ेपन दूर करने एकजुट होने का किया आह्वान

एपीजे कॉलेज में हुई कौमी इतिहास मोरचा की बैठक... तालीम व रोजगार में पिछड़ेपन पर जतायी चिंता 18 जनवरी को बसंतराय में होगी मोरचा की जनसभा केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी होंगे शामिल बसंतराय : मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज परिसर में कौमी इतिहास मोरचा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य रूस्तम अली ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 6:31 AM

एपीजे कॉलेज में हुई कौमी इतिहास मोरचा की बैठक

तालीम व रोजगार में पिछड़ेपन पर जतायी चिंता
18 जनवरी को बसंतराय में होगी मोरचा की जनसभा
केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी होंगे शामिल
बसंतराय : मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज परिसर में कौमी इतिहास मोरचा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य रूस्तम अली ने की. बैठक में दर्जनों मोरचा कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया. अध्यक्ष रूस्तम अली ने कहा कि आजादी सात दशक बाद भी अल्पसंख्यकों की स्थिति में सधार नहीं हो पाया है. शिक्षा एवं रोजगार क्षेत्र में काफी पिछड़े हैं. इसमें सुधार होना जरूरी है. कौमी इतिहास मोरचा के केंद्रीय समिति सदस्य महफूज आलम ने कहा कि क्षेत्र के अल्पसंख्यकों को एक मंच में आकर अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है. इससे अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार को रोकना है.
कहा कि आगामी 18 जनवरी को जिला मुख्यालय के साथ साथ बसंतराय में जनसभा आयोजित की जायेगी. इसमें केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी मौजूद रहेंगे. मौके पर उसमान गनी, हारून रसीद, तजमुल हुसैन, मो अकबर अली, सुलेमान जहांगीर आजाद, मो आलमगीर आलम, डॉ नजीर उद्दीन आदि मौजूद थे.