केरवार में दो दिवसीय सिदो-कान्हू बेझातुंज मेला आज से

आदिवासी संस्कृति और खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ मेले में बढ़ेगी रौनक

By SANJEET KUMAR | January 16, 2026 11:56 PM

पथरगामा प्रखंड के पड़ूवा पंचायत के केरवार गांव में इस बार 17 एवं 18 जनवरी को 64वां सिदो-कान्हू बेझातुंज मेला आयोजित किया जाएगा. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम नियोजन मंत्री एवं गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रो. प्रेमनंदन मंडल और जिला सचिव वासुदेव सोरेन शामिल होंगे. आयोजन समिति ने मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेला के दौरान विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. विजेता प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. केरवार में आयोजित इस मेले में गोड्डा जिला के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग शामिल होंगे. मेले में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के पुरुष और महिलाएं जुटेंगे, जिससे आयोजन में सांस्कृतिक और पारंपरिक रंग भर जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है