बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन पर किया गया जागरूक

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक

By SANJEET KUMAR | January 16, 2026 11:54 PM

गोड्डा प्रखंड के चांदनी चौक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीइओ मिथिला टुडू ने की और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बैठक में बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन पर विशेष जागरूकता अभियान को शामिल किया गया. विद्यालय की छात्राओं ने बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन से जुड़े नाटक प्रस्तुत किये. इस दौरान छात्राओं ने अभिभावकों और अतिथियों को संदेश दिया कि बाल विवाह और दहेज प्रथा से युवाओं के जीवन और समाज पर किस प्रकार नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल में पढ़ाई कर रही छात्राओं के खेल-कूद, वाद-विवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वार्डेन स्नेहलता पाठक ने डीइओ मिथिला टुडू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके क्रम में डीइओ ने वार्डेन को भी प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप कुमार करकेट्टा, बीपीओ, सीआरपी, नित्या कुमारी, सहायक शिक्षिका विनिता मुर्मू, सीएमसी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है