सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर में 10वीं कक्षा के छात्रों को दी गयी विदाई

अध्यापक और अभिभावकों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं

By SANJEET KUMAR | January 16, 2026 11:18 PM

ललमटिया के सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में 10वीं कक्षा के छात्रों और छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर सिंह ने कहा कि बच्चों ने विद्यालय परिवार के साथ एकाग्र रहकर शिक्षा ग्रहण की है. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करें. विद्यालय के शिक्षक विजय पंडित ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल से विदाई लेना हमेशा दुखदायी होता है. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि पढ़ाई पर ध्यान दें, सोशल मीडिया पर समय कम बिताएं, मोबाइल का सही उपयोग करें और गलत संगत से दूर रहें. विद्यालय के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह और सचिव निशु टिवड़ेवाल ने कहा कि विद्यालय ने बच्चों को अच्छे संस्कार देकर शिक्षा दी है. उन्होंने छात्रों से कहा कि जीवन में इन संस्कारों को बनाये रखें, एकाग्र होकर पढ़ाई करें और परीक्षा में पूर्ण मनोयोग से उत्तर दें. कार्यक्रम के दौरान नवमी कक्षा के छात्रों ने विदाई गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर आमोद यादव, दिलीप कुमार, प्रदीप गुप्ता सहित अन्य शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है