आंगनबाड़ी सेविकाओं को वृद्धि निगरानी सप्ताह में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश
0 से 6 वर्ष के बच्चों और लाभुक महिलाओं का डेटा पोषण ट्रैकर में दर्ज करने पर जोर
महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक में क्षेत्र की सभी सेविकाओं और पोषण सखियों को 15 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाले वृद्धि निगरानी सप्ताह में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिये गये. बैठक की अध्यक्षता सुपरवाइजर टीनम कुमारी ने की. सुपरवाइजर टीनम कुमारी ने कहा कि इस दौरान अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों की गुणवत्ता पूर्वक वृद्धि निगरानी सुनिश्चित की जाये. साथ ही सभी लाभुकों की जानकारी पोषण ट्रैकर एप में समय पर और सही तरीके से दर्ज करना अनिवार्य होगा, जो लाभुक किसी कारणवश पोषण ट्रैकर में छूट गये हैं, जैसे गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं एवं किशोरियां, उनकी जानकारी गूगल फॉर्मेट लिंक के माध्यम से अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी. बैठक में सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि सभी गंभीर और मध्यम कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाये. उनकी भूख और शारीरिक स्थिति की जांच कर आवश्यकतानुसार एएनएम की मदद से उन्हें एसटीसी और एमटीसी में भर्ती कराया जाये. एसटीसी के अंतर्गत चल रहे समुदाय आधारित समर कार्यक्रम के प्रभावी प्रबंधन पर भी चर्चा की गयी. बैठक में माता-पिता को जागरूक करने और कुपोषण से ग्रसित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने पर विशेष जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
