गोड्डा के तिलयपाड़ा गांव में कुएं से व्यक्ति का शव बरामद

परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, पुलिस ने शुरू की हर एंगल से जांच

By SANJEET KUMAR | January 16, 2026 11:07 PM

गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के तिलयपाड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर स्थित कुएं में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया. शव की पहचान जोलो गांव निवासी 60 वर्षीय सीताराम पहाड़िया के रूप में हुई है. मृतक के दामाद ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे वह सामान खरीदने के लिए चंदना हाट गया था और देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा और पुलिस को सूचना दी. सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. मृतक की पत्नी देवी पहाड़िन ने हत्या की आशंका जतायी है. उन्होंने कहा कि उनके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन जिस तरह से शव बरामद हुआ है, वह किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति को मारकर कुएं में फेंका गया है. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच हर पहलू से कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है