गोड्डा में चोरी की बाइकों के गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद की पांच बाइकें, अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

By SANJEET KUMAR | January 16, 2026 11:09 PM

गोड्डा में वाहन जांच अभियान के दौरान राजाभिट्ठा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की बाइकों की खरीद-बिक्री करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से कुल पांच बाइकें बरामद कीं. गोड्डा एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि गुरूवार की शाम वाहन जांच के दौरान राजाभिट्ठा हाट के पास पुलिस बल को देखकर दो बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के कुसबिल्ला गांव निवासी मो. गुलफराज अंसारी, पिता सरफुद्दीन अंसारी और सुनील हांसदा, पिता स्व. भुईंया हांसदा, के रूप में हुई. दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी शहबाज अंसारी से चोरी की बाइकें खरीदकर गोड्डा जिले में बेचते थे. अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य तीन बाइकें भी बरामद कीं. इसके बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इस सफल अभियान में पथरगामा प्रभाग के पुनि विष्णुदेव चौधरी, राजाभीठा थाना प्रभारी योगेश कुमार यादव, एसआई मनोज कुमार दुबे, एएसआई केदार पासवान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है