सड़क हादसे में चौकीदार घायल, हालत गंभीर

सदर अस्पताल में भरती चौकीदार.फोटो। प्रभात खबर... दोमुही के समीप अज्ञात ऑटो ने बाइक में मारी ठोकर सिर में चोट लगने के कारण डाॅक्टरों ने किया रेफर गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुही के समीप सड़क दुर्घटना में 49 वर्षीय चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चौकीदार का नाम शंकर पासवान है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:26 AM

सदर अस्पताल में भरती चौकीदार.फोटो। प्रभात खबर

दोमुही के समीप अज्ञात ऑटो ने बाइक में मारी ठोकर
सिर में चोट लगने के कारण डाॅक्टरों ने किया रेफर
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुही के समीप सड़क दुर्घटना में 49 वर्षीय चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चौकीदार का नाम शंकर पासवान है. चौकीदार थाना क्षेत्र के मोतिया पंचायत का है. घटना मंगलवार सुबह दस बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार चौकीदार श्री पासवान पीरपैंती मार्ग की ओर से लौट रहा था. इसी बीच बाइक पर सवार होकर चौकीदार पासवान आॅटो की चपेट में आने से घायल हो गया. सिर में चोटें आयी है. चौकीदार छुरिया बाबा के समीप स्थल पर गंभीर रूप से घायल पड़ा था. समाजसेवियों ने घायल चौकीदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने अस्पताल पहुंच प्राथमिक उपचार कराया. हालांकि गंभीर स्थिति देख डाक्टरों ने भागलपुर रेफर कर दिया.
थाना प्रभारी श्री कुमार ने स्वयं एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर घायल चौकीदार को इलाज के लिए रेफर करवाया. थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि वह जमीन के मामले को लेकर दोमुही से समीप गया था.रास्ते मे लौटने के क्रम में आॅटो की चपेट में आने से हादसा हो गया. आॅटो की पहचान की जा रही है. फिलहाल अज्ञात आॅटो पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.