गोड्डा आजसू महिला कमेटी गठित रीता देवी बनी जिलाध्यक्ष

संप प्रभारी जोबा मांझी पाल भी पहुंची थीं गोड्डा... गोड्डा : स्थानीय वृंदावन रिर्सोट में गुरुवार को आजसू महिला इकाई की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान संगठन विस्तार कर महिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संताल परगना प्रभारी जोबा मांझी पाल ने की. साथ ही महिला समिति की केंद्रीय संयोजक वायलेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 1:22 AM

संप प्रभारी जोबा मांझी पाल भी पहुंची थीं गोड्डा

गोड्डा : स्थानीय वृंदावन रिर्सोट में गुरुवार को आजसू महिला इकाई की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान संगठन विस्तार कर महिला कमेटी का पुनर्गठन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संताल परगना प्रभारी जोबा मांझी पाल ने की. साथ ही महिला समिति की केंद्रीय संयोजक वायलेट कच्छप, केंद्रीय उपाध्यक्ष पार्वती देवी भी बैठक में मौजूद थीं. इस दौरान बताया गया कि महिलाओं को संगठन में अहम रूप से भागीदारी निभानी है.
पार्टी बगैर महिला के गतिशील हुए आगे नहीं बढ़ सकती है. आजूस महिला मोरचा सभी दलों से आगे है. पार्टी पदाधिकारियों ने पथरगामा के पीपरा पंचायत समिति सदस्य रीता देवी को जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया. महिला अध्यक्ष को इस बात की जानकारी दी गयी. उन्हें 15 दिनों के अंदर पार्टी के जिला कमेटी का गठन कर प्रदेश संगठन को सूची भेजने का निर्देश दिया. ताकि संगठन में जुड़े पदाधिकारियों के बारे में केंद्रीय कमेटी द्वारा सहमति प्रदान किया जा सके .
पार्टी की स्थिति पर भी देर तक चिंतन किया गया. सभी सदस्यों को बताया गया कि पूरी तरह से पंचायत व गांव से लेकर प्रखंड व जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाये ताकि संगठन का प्रभाव दिखे. इस अवसर पर दशरथ महतो, दीपक मंडल, जलंधर दास, रंजीत राय, आशुतोष महतो, दयानंद भारती, सोनेलाल मरांडी, मो उमर अली, चंद्रशेखर आजाद , मनोरंजन पासवान, उमेश महतो, दिलीप ठाकुर, आदि थे.