बारकोप में सेविका का हुआ चयन

पथरगामा : बारकोप आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को सेविका का चयन किया गया. सीडीपीओ खादिजा फरजाना की उपस्थिति में स्थानीय लोगों के बीच उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारकोप परिसर में चयन किया गया. आम सभा के माध्यम से चयन प्रक्रिया में पूर्व सेविका कविता देवी को निरस्त कर धृता देवी को नयी सेविका चयनित कर काॅपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 6:18 AM

पथरगामा : बारकोप आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को सेविका का चयन किया गया. सीडीपीओ खादिजा फरजाना की उपस्थिति में स्थानीय लोगों के बीच उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारकोप परिसर में चयन किया गया. आम सभा के माध्यम से चयन प्रक्रिया में पूर्व सेविका कविता देवी को निरस्त कर धृता देवी को नयी सेविका चयनित कर काॅपी जिला भेज दी गयी. दो उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था. धृता देवी के अलावा शीला देवी के आवेदन पर एक साथ समस्त लोगों की ओर से धृता देवी के पक्ष में सहमति बनाते हुये चयनित कर दिया गया.