सर्पदंश से महिला मूर्छित

शनिवार की रात भवानी गांव में हुई घटना... सदर अस्पताल में इलाज के बाद हालत स्थिर गोड्डा : ड़ैयाहाट थाना के देवदाड़ के डुल्लू भवानी गांव में घर में सोयी महिला मीना देवी (30) को करैत सांप ने डंस लिया है. घटना शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे की बतायी जाती है. परिजनों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 6:37 AM

शनिवार की रात भवानी गांव में हुई घटना

सदर अस्पताल में इलाज के बाद हालत स्थिर
गोड्डा : ड़ैयाहाट थाना के देवदाड़ के डुल्लू भवानी गांव में घर में सोयी महिला मीना देवी (30) को करैत सांप ने डंस लिया है. घटना शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे की बतायी जाती है. परिजनों ने बताया कि खाना-खाने के बाद घर के सभी लोग सोने चले गये.
महिला भी अपने तीन बच्चों के साथ सोने गयी. इसी क्रम में करैत ने डंस लिया. रात के करीब डेढ़-दो बजे महिला को इलाज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया.
ऑनड्यूटी तीन चिकित्सक डॉ जुनेद, डॉ मंटू टेकरीवाल व डॉ सीएल वैद्य ने महिला का इलाज गया. महिला को स्लाइन व दवा देने के बाद स्थिति में सुधार होना बताया जा रहा है. सदर अस्पताल में सास पार्वती देवी, ससुर मुणिलाल मिर्घा, मां यशोदा देवी व पिता संत लाल उसकी देखरेख कर रही है.