गोड्डा में देशी शराब भट्ठियों पर छापा

5 शराब व 200 किलो महुआ किया नष्ट... गोड्डा : नगर थाना पुलिस व उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के कुरमन व पुनसिया गांव में छापेमारी की. यहां देशी शराब भट्ठियों को नष्ट किया और 15 लीटर शराब और 200 किलो जावा महुआ जब्त किया. उत्पाद विभाग के संजय सिंह ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 3:26 AM

5 शराब व 200 किलो महुआ किया नष्ट

गोड्डा : नगर थाना पुलिस व उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के कुरमन व पुनसिया गांव में छापेमारी की. यहां देशी शराब भट्ठियों को नष्ट किया और 15 लीटर शराब और 200 किलो जावा महुआ जब्त किया. उत्पाद विभाग के संजय सिंह ने बताया कि दोनों ही जगहों पर अवैध रूप से शराब की बिकी करने की गुप्त सूचना पुलिस मिली.
इसके बाद छापेमारी कर दोनों जगहों से देशी शराब व महुआ बरामद किया गया है. छापेमारी में नगर थाना के विकासेंदु त्रिपाठी, आरके सिंह सहित जैप के जवान निवास कुमार, नीतेश कुमार, रोहित यादव, साकेत सिंह, योगेश सिंह आदि थे. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप मचा है.