ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

हंसडीहा : हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर कुरमाहाट के समीप बजरंगबली मोड़ के पास अज्ञात ट्रक से धक्का लगने से तीन युवक उसकी चपेट में आ गये, जिनमें से एक की मौत हो गयी. तीनों युवक दुमका में एक शोरुम में काम करते थे. वे दुमका से बासुकिनाथ होते हुए लकड़बांक जा रहे थे.... प्रत्यक्षदर्शियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 3:44 AM

हंसडीहा : हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर कुरमाहाट के समीप बजरंगबली मोड़ के पास अज्ञात ट्रक से धक्का लगने से तीन युवक उसकी चपेट में आ गये, जिनमें से एक की मौत हो गयी. तीनों युवक दुमका में एक शोरुम में काम करते थे. वे दुमका से बासुकिनाथ होते हुए लकड़बांक जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक एक-दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलने हंसडीहा थाना द्वारा तीनों युवकों को इलाज के लिए सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. देवघर जाने के क्रम में लकड़बांक निवासी 22 वर्षीय युवक रामदेव कुमार कापरी की मृत्यु हो गयी.

वहीं अन्य दो युवक निशांत सिंह तेलूबाड़ी धनबाद का एवं विजय सोरेन शिकारीपाड़ा के धोवापहाड़ी का रहने वाला है.

चार घंटे तक रहा रोड जाम

इस हादसे से उग्र ग्रामीणों ने दुमका-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर चार घंटे तक सड़क जाम किये रखा. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडरी एवं पुलिस इंस्पेक्टर राम सहाय तिग्गा तथा थाना प्रभारी एसपी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया तथा जाम हटवाया. ग्रामीणों की मांग पर मृतक के परिवार को श्री मुंडरी ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी.