बालू उठाव के विरोध में ग्रामीण लामबंद

पथरगामा : रविवार को महेशलिट्टी के ग्रामीणों ने एक बार फिर से अवैध बालू उठाव को लेकर अपने स्तर से कार्रवाई की है. अवैध बालू उठाव के मामले में ग्रामीण लामबंद हो गये हैं. अवैध बालू लोड कर जा रहा ट्रैक्टर संख्या बीआर10डी/8512 को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है.... ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक से बालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 6:37 AM

पथरगामा : रविवार को महेशलिट्टी के ग्रामीणों ने एक बार फिर से अवैध बालू उठाव को लेकर अपने स्तर से कार्रवाई की है. अवैध बालू उठाव के मामले में ग्रामीण लामबंद हो गये हैं. अवैध बालू लोड कर जा रहा ट्रैक्टर संख्या बीआर10डी/8512 को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है.

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक से बालू उठाव से संबंधित कागजात दिखाने की मांग की. जिसके बाद चालक ने फोन कर बालू माफियाओं को बुला लिया. ग्रामीणों का कहना है कि चालक की सूचना पर बालू माफिया पहुंचे और ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज कर ट्रैक्टर को छुड़ा ले गये. जिससे ग्रामीणों में काफी उबाल है.
बालू माफिया ग्रामीणों को धमकाते हैं
अवैध बालू का उठाव कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि महेशलिट्टी के समीप सापिन नदी से अवैध बालू का उठाव ट्रैक्टर से किया जा रहा है. इस मामले में पथरगामा की पुलिस बालू माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. पुलिस मूकदर्शक बनी है. ग्रामीण विरोध करते हैं तो बालू माफिया धमकाते हैं.
सोमवार को एसडीओ व सीओ को ग्रामीण देंगे आवेदन
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू उठाव व बालू माफियाओं के दबंगई के मामले में सोमवार को एसडीओ व सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की जायेगी. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करेंगे.